लखनऊ के अर्जुनगंज स्थित महामना शिक्षण संस्थान ने रविवार को महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई। भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा संचालित इस संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा, राष्ट्रनिर्माण और सामाजिक दायित्व पर विचार-विमर्श किया गया। उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जे.जे मुनीर मुख्य अतिथि रहे, जिन्होंने महामना के बहुआयामी व्यक्तित्व के बारे में बताया। न्यायमूर्ति मुनीर ने अपने संबोधन में कहा कि महामना मालवीय ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर भारत और विश्व को एक अमूल्य शिक्षा केंद्र दिया। उन्होंने चौरी-चौरा कांड के 177 कैदियों को फांसी की सजा से बचाकर आजीवन कारावास में परिवर्तित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। न्यायमूर्ति मुनीर ने शिक्षा के वास्तविक अर्थ पर जोर देते हुए कहा कि यह केवल धन कमाने का साधन नहीं, बल्कि मानव की आंतरिक क्षमताओं के विकास का माध्यम है। काशी नरेश के सहयोग से विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि मिली कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र प्रचारक अनिल थे। उन्होंने महामना के जीवन प्रसंगों का जिक्र करते हुए बताया कि काशी नरेश के सहयोग से काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि मिली थी। आज हजारों छात्र वहां से शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्र और समाज सेवा में लगे हैं। अनिल ने कहा कि महामना शिक्षण संस्थान भी मालवीय जी के विचारों और सपनों को साकार कर रहा है। उन्होंने समाज के हर क्षेत्र में ऐसे संस्थानों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों को सहयोग देने का भी आह्वान किया। कर्मठ कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र को समर्पित किया उन्होंने भाऊराव देवरस के जीवन के बारे में बताया और कहा कि उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और रज्जू भैया जैसे कई कर्मठ कार्यकर्ताओं को राष्ट्र को समर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्याण सिंह कैंसर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक प्रो.एम.एल.बी भट्ट ने की। उन्होंने महामना मालवीय को एक कुशल संपादक, पत्रकार, अधिवक्ता, समाजसेवी, शिक्षाविद् और राजनेता के रूप में प्रतिष्ठित बताया। इस अवसर पर प्रो. शीला मिश्रा, जितेंद्र अग्रवाल, विनय प्रकाश तिवारी,डॉ. सौरभ मालवीय,अनघ शुक्ला, डॉ. संतोष, अवनींद्र, वेंकटेश्वर पांडेय और दुर्गेंद्र शुक्ला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://ift.tt/l68txfv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply