DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

महादेवा महोत्सव शांतिपूर्वक संपन्न, आतिशबाजी के साथ समापन:7 दिवसीय उत्सव ऐतिहासिक, अधिकारियों-कर्मियों का हुआ सम्मान

बाराबंकी के रामनगर में आयोजित प्रसिद्ध महादेवा महोत्सव का रविवार रात रंगारंग आतिशबाजी के साथ समापन हो गया। सात दिवसीय इस सांस्कृतिक और धार्मिक उत्सव को पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने औपचारिक रूप से समाप्त घोषित किया। पुलिस अधीक्षक विजयवर्गीय ने बताया कि राजस्व प्रशासन और पुलिस विभाग के बेहतर समन्वय के कारण पूरा महोत्सव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि हर कार्यक्रम में दर्शकों का उत्साह चरम पर था, जिससे इस वर्ष का आयोजन ऐतिहासिक बन गया। पूरे सप्ताह मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। विशेष रूप से भोजपुरी स्टार समर सिंह और अक्षरा सिंह के कार्यक्रमों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दर्शकों की अत्यधिक मौजूदगी के कारण पंडाल में कुछ कुर्सियाँ टूट गईं, लेकिन प्रशासनिक सतर्कता के चलते कोई जनहानि नहीं हुई। भीड़ प्रबंधन की तैयारियों की सराहना की गई। समापन समारोह में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय का मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। सातवें दिन आयोजित सम्मान समारोह में राजस्व विभाग के कर्मचारियों, पत्रकारों, पुलिसकर्मियों, जिला न्यायालय के अधिकारियों, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी और महोत्सव में विशेष योगदान देने वाले अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। देखें 4 तस्वीरें… मंच से संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने इस बार के महादेवा महोत्सव को अत्यंत सफल और भव्य बताया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही महादेवा कॉरिडोर योजना को मूर्तरूप दिया जाएगा। उन्होंने इस योजना की सफलता के लिए जनता के सहयोग पर भी जोर दिया। महोत्सव के सफल संचालन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल, तहसीलदार विपुल सिंह, नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी, पेशकार हयात, लेखपाल संघ अध्यक्ष चंदन रावत, आमीन परदीप सिंह, पवन ओझा सहित अनेक राजस्व और पुलिसकर्मियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।


https://ift.tt/as8PhtU

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *