DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

महाठग रवीन्द्र नाथ सोनी की रिमांड में चौंकाने वाला खुलासा:उत्तराखंड में लग्जरी विला, होटल और रिसॉर्ट खरीदने की तैयारी में था, पुलिस उत्तराखंड लेकर पहुंची

कानपुर से पकड़ा गया इंटरनेशनल ठग रवीन्द्र नाथ सोनी की रिमांड के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। शातिर उत्तराखंड में लग्जरी विला, होटल और रिसॉर्ट खरीदने की तैयारी में था। उसके पास से पुलिस को कई अहम जमीनों के एग्रीमेंट और दस्तावेज भी मिले हैं। पुलिस गुरुवार को उत्तराखंड में उससे पूछताछ और बरामदगी कर रही है। इसके बाद उसे दिल्ली लेकर जाएगी। पांच दिन पूरा होने के बाद वापस जेल में दाखिल कर देगी। वहीं, दूसरी तरफ शातिर रवीन्द्र नाथ सोनी के खिलाफ दो नई एफआईआर कोतवाली थाने में दर्ज हुई हैं। कानपुर पुलिस ठग रवीन्द्र को लेकर देहरादून पहुंची कानपुर पुलिस ने शातिर ठग रवीन्द्र नाथ सोनी को पांच दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। 9 दिसंबर को पुलिस ने रिमांड पर लेने के बाद उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान शातिर ने बताया कि वह उत्तराखंड के देहरादून में पूड़ी-सब्जी का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन कर रहा है। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की और उसे देहरादून लेकर पहुंची तो दंग रह गई। शातिर ठग देहरादून में ठगी की रकम से फाइव स्टार होटल, विला और रिसॉर्ट खरीदने की तैयारी में था। पुलिस को जांच के दौरान जमीन से जुड़े कई दस्तावेज और एग्रीमेंट भी मिले हैं। अब जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि वह डील पूरी हो पाई थी या फिर वहां पर ठगी की रकम को इन्वेस्ट करने का प्लान ही तैयार कर पाया था और पकड़ गया। पुलिस की टीम गुरुवार को देहरादून के अलग-अलग ठिकानों में रवीन्द्र को ले जाकर पूछताछ कर रही है। इसके बाद गुरुवार देर शाम या रात को उसको दिल्ली स्थित उसके घर लेकर रवाना होगी। ठगी की रकम बरामद करना चुनौती रिमांड पर लेकर पुलिस की टीम शातिर ठग रवीन्द्र नाथ सोनी से लगातार पूछताछ करके ठगी की रकम को बरामद करने का प्रयास कर रही है। उसने ठगी के अरबों रुपए को क्रिप्टो करेंसी में कन्वर्ट करा दिया है। अब पुलिस उस क्रिप्टो करेंसी को रिकवर करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने उसके इंडिया से लेकर दुबई समेत अलग-अलग कई खातों को भी पता लगा लिया है। अगर उसके क्रिप्टो करेंसी के वर्चुवल खाने की जानकारी मिल गई तो पुलिस ठगी की रकम को बरामद कर सकती है। शातिर ठग के खिलाफ 2 और एफआईआर शातिर ठग रवीन्द्र नाथ सोनी और उसके गिरोह के खिलाफ कानपुर की कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात को दो और एफआईआर दर्ज की है। दोनों मामलों में ठगी के शिकार लोगों ने अपनी जमा पूंजी और लोन लेकर कंपनी में लाखों रुपए निवेश कर दिया। कंपनी भागी तो वह सड़क पर आ गए। कानपुर में शातिर ठग की अरेस्टिंग की जानकारी मिलने के बाद यहां आकर पहले पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल से मिले और फिर इसके बाद उन्होंने तहरीर देकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शातिर ठग के खिलाफ अब तक कानपुर में कुल 5 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। एफआईआर-1 3 प्रतिशत ब्याज के चक्कर में लोन लेकर 84 लाख का निवेश किया महाराष्ट्र के कल्याण ठाणे के न्यू मुंबई निवासी विशाल सिंह ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसमें ठग रवींद्र नाथ सोनी, गुरनीत कौर, शाश्वत सिंह, दरवेश मोहम्मद कैसी और विभाष त्रिवेदी के खिलाफ आरोप लगाया है। बतौर आरोप वह वर्तमान में यूएई के शारजाह में रहते हैं। ब्लूचिप कंपनी के एजेंट अमित शर्मा के कहने पर उन्होंने 1 मई 2023 को 9.3 लाख रुपये निवेश किया था। रवींद्र नाथ सोनी ने खुद को कंपनी का मालिक और सोनू सूद ने खुद को ब्रांड एंबेसडर बताया था। रुपये निवेश करने पर उन्हें हर माह तीन फीसद ब्याज देने का एग्रीमेंट किया गया। इसी बीच उनकी बहन को कैंसर की जानकारी मिली जिस पर उन्होंने कंपनी में अधिक राशि लगाकर प्रतिमाह मिलने वाली राशि से इलाज कराने की बात सोची। इसी के चलते 1 अगस्त 2023 को यूएई में पर्सनल लोन लेकर ब्लूचिप कंपनी में 45 लाख रुपये 1 अक्तूबर को 30.6 लाख निवेश किया। इस तरह कुल 84.90 लाख रुपये निवेश किया ताकि हर साल 36 फीसद रिटर्न मिल सके। एक माह के बाद ही उन्हें रिटर्न मिलना बंद हो गया। इसी बीच गुरनीत कौर का मेल आया जिसमें कहा गया कि इन्वेस्ट की गई रकम अब टोकन के रूप में क्रेडिट की जाएगी। दो सप्ताह बाद पता चला कि ऑफिस खाली है और पूरा स्टाफ गायब हो गया। इस तरह से उक्त लोगों ने मेरी मेहनत की कमाई लूट ली। उन्होंने बताया कि सैलरी का 50 फीसद हिस्सा लोन की ईएमआई में जाता है। जिससे वह परेशान हैं। एफआईआर-2 जमा पूंजी और लोन लेकर कंपनी में लगाया, अब खा रहे दर-दर की ठोकरें दूसरा मामला भदोही अभोली के मूल निवासी और यूएई के अबुधाबी में रहने वाले प्रदीप कुमार सिंह ने दर्ज कराया है। बतौर आरोप 15 नवंबर 2023 को ब्लूचिप कामर्शियल ब्रोकर कंपनी में 91,750 दिरहम (लगभग 22 लाख भारतीय रुपये) का निवेश किया। उनसे कंपनी के मालिक रवींद्र सोनी और उनके साझीदार हितेश बलवा, गुरनीत कौर और शाश्वत सिंह ने तीन प्रतिशत प्रतिमाह का रिटर्न देने का वादा किया था। जिसके बाद उन्होंने जीवन भर की गाढ़ी कमाई लगा दी। पहला रिटर्न उन्हें फरवरी 2024 में समय पर मिल गया। इसके बाद कंपनी की ओर से और निवेश का प्रलोभन दिया गया। कंपनी के एजेंटों की ओर से कई कॉल भी की गई। इस पर उन्होंने 1 मार्च 2024 को 55,050 दिरहम (लगभग 13 लाख भारतीय रुपये) लोन लिया और उसे भी कंपनी में निवेश कर दिया। मई 2024 को उन्हें पता चला कि ब्लूचिप कंपनी का कार्यालय बंद हो गया और मालिक रवींद्र नाथ सोनी फरार हो गया। 1 दिसंबर 2025 को उन्हें कानपुर में रवींद्र के गिरफ्तार होने की जानकारी हुई। इस पर उसे सख्त से सख्त सजा दिलाने और अपना पैसा वापस पाने की उम्मीद में कानपुर पहुंचे। कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।


https://ift.tt/8UDygql

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *