लोगों को करोड़पति बनाने का झांसा देकर सैकड़ों करोड़ की ठगी करने वाले कैनविज कंपनी के CMD कन्हैया गुलाटी पर पुलिस का शिकंजा सख्त हो गया है। बरेली के अलग-अलग थानों में अब तक उसके खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने कन्हैया की गिरफ्तारी और इस पूरे घोटाले की तहकीकात के लिए SIT गठित कर दी है। टीम कन्हैया गुलाटी, उसकी पत्नी, बेटे और पूरे गैंग की तलाश में जुट गई है। सभी शिकायतों पर दर्ज की गई एफआईआर
SSP अनुराग आर्य ने कहा कि कैनविज कंपनी से जुड़ी ठगी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। सभी शिकायतों पर FIR दर्ज की जा चुकी है और अब तक कुल 10 मुकदमे सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि कन्हैया गुलाटी और उसके नेटवर्क ने बड़े लेवल पर लोगों को रिटर्न दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों रुपये हड़पे हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष SIT गठित की गई है, जबकि मामलों की जांच के लिए अलग से एक जांच SIT बनाई जा रही है। दोनों टीमें कन्हैया, उसकी पत्नी, बेटे और इस पूरे गिरोह की तलाश और जांच में लगी हुई हैं। SSP ने कहा कि पीड़ितों के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 770 पीड़ितों की शिकायत, 26 करोड़ की ठगी का आरोप
बरेली के 770 निवेशकों ने कन्हैया गुलाटी, उसकी पत्नी राधिका, बेटे गोपाल और टीम पर करोड़ों की ठगी का आरोप लगाते हुए SSP, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को शिकायत भेजी है। वीर सावरकर नगर निवासी योगेंद्र गंगवार ने दावा किया कि कंपनी ने 26 करोड़ की ठगी की है। पीड़ितों की मांग है कि कन्हैया की सभी संपत्ति और पासपोर्ट जब्त किए जाएं। कंपनी में जुड़ने के लिए कम से कम 25 हजार जमा करने पड़ते थे, जिसके बाद “रिटर्न दोगुना” का सपना दिखाकर लोगों को फंसाया जाता था। नई शिकायतों में पूरा गैंग नामजद
पुलिस ने तीन और रिपोर्ट दर्ज की हैं जिनमें कन्हैया की पत्नी राधिका, बेटा गोपाल, कृष्णा गुलाटी और उनकी पुरानी टीम के गुर्गे भी शामिल हैं। जैसे-जैसे नए पीड़ित सामने आ रहे हैं, पूरा नेटवर्क पुलिस की जांच के दायरे में आ गया है। 83 लाख देकर भी प्लॉट नहीं मिला, उल्टा धमकाया
शाहजहांपुर के प्रिंस गुप्ता ने बारादरी पुलिस को बताया कि उन्होंने कैनविज वैली कॉलोनी में प्लॉट खरीदने के लिए 83,24,130 रुपये जमा किए थे, लेकिन न प्लॉट मिला, न पैसा वापस। कंपनी के दिए चेक भी बाउंस हो गए। प्रिंस की पत्नी सुनैना ने भी 73,87,226 रुपये देकर प्लॉट खरीदा था। दोनों ने अलग-अलग FIR दर्ज कराई है। सगे भाइयों से भी ठगी
इज्जतनगर निवासी ललित मोहन ने बताया कि KM एसोसिएट्स के नाम पर 4,25,000 रुपये निवेश करवाए गए। उनके भाई अमित से भी 2 लाख रुपये ब्याज के लालच में ले लिए। जब पैसा वापस मांगा तो कंपनी के खाते में सिर्फ 3,500 रुपये मिले। जांच के बाद बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। ललित का कहना है कि कन्हैया भले ही फरार हो, लेकिन उसके गुर्गे अभी भी सक्रिय हैं और सोशल मीडिया पर नए निवेशकों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। केस तेजी से बढ़े, पासपोर्ट जब्ती की मांग
पीड़ितों ने कन्हैया के विदेश भागने की आशंका जताते हुए उसका पासपोर्ट जब्त करने की मांग की है। पिछले दिनों बारादरी पुलिस ने 9 केस और भोजीपुरा पुलिस ने एक केस दर्ज किया। रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। गृह मंत्रालय की कार्रवाई – पूरा परिवार लुकआउट नोटिस में
लगातार शिकायतों और फरारी की आशंका के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कन्हैया गुलाटी, उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।
शहर में चर्चा है कि कन्हैया पहले ही देश छोड़ चुका है। सभी दफ्तर बंद हैं, कर्मचारी गायब हैं और पिछले 10 दिन से कोई लोकेशन अपडेट नहीं मिला है।
https://ift.tt/1Iz9kTE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply