महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को भी जनसुनवाई की। यह जनसुनवाई एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) अभियान से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित की गई थी। जिलाधिकारी सुबह 11 बजे से एक घंटे तक सीधे फोन पर जनता से रूबरू हुए। इस दौरान लोगों ने एसआईआर प्रक्रिया से जुड़ी अपनी समस्याएं बताईं और उनके समाधान पूछे। नौतनवा के गुजरवलिया निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नेपाली पत्नी का एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली, जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त, ऑनलाइन एसआईआर फॉर्म भरने में आ रही समस्याओं, मतदाता सूची में नाम गलत होने या दो स्थानों पर नाम दर्ज होने जैसी शिकायतें भी मतदाताओं ने फोन पर बताईं। जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं की समस्याओं को सुना, उनकी शंकाओं का निवारण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सोमवार को हुई जनसुनवाई में पांचों विधानसभाओं से कुल 20 मतदाताओं ने फोन कर अपनी समस्याएं बताई थीं। जिलाधिकारी ने मतदाताओं को एसआईआर प्रक्रिया के विषय में विस्तार से जानकारी दी और उनकी समस्याओं का निराकरण किया। उन्होंने मतदाताओं से प्राप्त शिकायतों को संबंधित ईआरओ (इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर) को भेजकर 24 घंटे के भीतर निस्तारित करने का निर्देश भी दिया।
https://ift.tt/q0hN2CI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply