पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के मधुकरपुर महादेवा ग्राम पंचायत में एक ईंट भट्ठे पर कार्यरत बिहार के एक मजदूर का शव 24 घंटे बाद पानी से बरामद किया गया है। एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से डूबे हुए व्यक्ति के शव को निकाला। जानकारी के अनुसार, मधुकरपुर महादेवा स्थित ‘किंग’ नामक भट्ठे पर बिहार के नवादा जिले का निवासी मिथुन (पुत्र कालेश्वर), उम्र लगभग 40 वर्ष, अपने परिवार के साथ मजदूरी करता था। बताया गया कि भट्ठे से कुछ दूरी पर एक बड़ा गड्ढा था, जहां मिथुन अपनी पत्नी के साथ कपड़े धो रहा था। इसी दौरान वह पत्नी से कहकर गड्ढे में नहाने के लिए और अंदर चला गया और डूब गया। पति को डूबते देख पत्नी जोर-जोर से चिल्लाने लगी, लेकिन आसपास कोई मौजूद नहीं था। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और शव की तलाश के लिए मुख्यालय से गोताखोरों के लिए संपर्क किया। मृतक के परिवार में पत्नी आशा देवी, बेटी सोनाली और बेटा जीना शामिल हैं। घटना स्थल पर बिहार प्रदेश के दर्जनों अन्य मजदूर भी उपस्थित थे। 24 घंटे की तलाश के बाद एसडीआरएफ की टीम को शव खोजने में सफलता मिली। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया है।
https://ift.tt/Lf4X0QZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply