श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के मुराली चौराहा पर शनिवार को एक सड़क हादसा हो गया। इसमें बाइक सवार तीन युवकों और ट्रैक्टर-ट्राली के बीच जोरदार टक्कर हुई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों में से एक का उपचार गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जारी है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय सत्यम यादव के रूप में हुई है, जो द्वारिका के पुत्र और ग्राम सभा बसहिया टोला उर्दहनी का निवासी था। घायलों में 13 वर्षीय पिंटू यादव (पुत्र चोखट) और कुंदन (पुत्र धर्मेंद्र) शामिल हैं। ये दोनों भी बसहिया टोला उर्दहनी के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। मुराली चौराहे के पास उनकी बाइक की ट्रैक्टर-ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी परतावल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सत्यम यादव ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि सत्यम अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके पिता दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
https://ift.tt/6teLrOc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply