महराजगंज पुलिस ने चोरी की एक बड़ी घटना का खुलासा करते हुए शातिर अपराधी उमेश साहनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 10 लाख रुपये से अधिक का चोरी किया गया सोना, चांदी और नकदी बरामद की है। यह कार्रवाई घुघली पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में की गई। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने प्रेसवार्ता में बताया कि घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम करौता उर्फ नेबुईया में एक घर से कीमती आभूषण और नकदी चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस टीम ने ग्राम गोपाला स्थित नहर पुलिया के पास से अभियुक्त उमेश साहनी को पकड़ा। अभियुक्त उमेश साहनी के कब्जे से 22,500 रुपये नकद, 82 ग्राम सोना और 600 ग्राम चांदी बरामद हुई है। बरामद किए गए माल की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। इस गिरफ्तारी और बरामदगी को अंजाम देने वाली टीम में एसओजी प्रभारी योगेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष घुघली कुंवर गौरव सिंह, स्वाट टीम प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, उप निरीक्षक दिलीप कुमार और अन्य आरक्षी शामिल थे। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त उमेश साहनी एक पेशेवर अपराधी है। उसके खिलाफ चोरी, घरेलू चोरी, हत्या का प्रयास, अपहरण, शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट और गुंडा एक्ट सहित 18 से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे प्रभावी अभियान लगातार जारी रहेंगे।
https://ift.tt/zu0QJ3D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply