महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। समीक्षा के दौरान, बी, सी और डी ग्रेड प्राप्त योजनाओं के संबंधित विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने पीएम सूर्यघर योजना की अपेक्षित प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभागों से प्रभावी कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य हासिल करने को कहा। साथ ही, सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों को भी पीएम सूर्यघर की प्रगति बढ़ाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को छात्रवृत्ति के आवेदनों को विद्यालयों से समन्वय स्थापित कर तत्काल अग्रसारित कराने के लिए निर्देशित किया। यह भी कहा गया कि जिन विद्यालयों द्वारा आवेदनों के अग्रसारण में विलंब किया जा रहा है, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपनी विभागीय योजनाओं की प्रगति पर निरंतर निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी योजना में खराब प्रगति होने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, सहायक पर्यटक अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/zM8GJUA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply