महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत डेरवा गांव का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की जा रही है। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वीडियो में एक युवक बुजुर्ग महिला को लाठी-डंडों से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि पास खड़ी एक महिला भी उन्हें चप्पलों से मारती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई है। वीडियो में बुजुर्ग महिला खुद को बचाने का प्रयास करती हुई दिख रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव में पहले से चले आ रहे विवाद के कारण यह घटना हुई है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद भिटौली थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। भिटौली थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है तथा आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/4zjQKV3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply