DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

महराजगंज में बिजली बिल राहत योजना:14 दिसंबर को खुले रहेंगे कैश काउंटर, बकायेदारों को मिलेगी छूट

महराजगंज। विद्युत देयों के बकायेदार उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से “बिजली बिल राहत योजना 2025-26” लागू कर दी गई है। यह योजना 01 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी। योजना के तहत एलएमवी-1 (घरेलू) श्रेणी में अधिकतम 02 किलोवाट भार तक और एलएमवी-02 (वाणिज्यिक) श्रेणी में 01 किलोवाट भार तक के नेवर पेड (कभी भुगतान न करने वाले) और लॉन्ग अनपेड (लंबे समय से बकाया) उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों में छूट का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त, विद्युत चोरी से जुड़े सभी प्रकरणों में राजस्व निर्धारण के दौरान भी छूट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस योजना का व्यापक लाभ सुनिश्चित करने के लिए उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु विद्युत वितरण मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी कैश काउंटर 14 दिसंबर 2025 (रविवार) को भी सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे। इनमें विद्युत वितरण खंड-प्रथम महराजगंज, द्वितीय आनंदनगर, निचलौल तथा नौतनवां शामिल हैं। संबंधित खंडों के अधिशासी अभियंता और उपखंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सभी कैश काउंटर खुलवाना सुनिश्चित करेंगे, ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता योजना का लाभ उठा सकें। खंड स्तर पर तैनात राजस्व कैशियरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी कैश कलेक्शन काउंटरों पर प्राप्त धनराशि को संग्रहित कर 15 दिसंबर 2025 (सोमवार) को सुबह 10:00 बजे तक संबंधित खंड के विभागीय बैंक खाते में जमा कराएं। इसके बाद उपखंडों को विधिवत रसीद जारी की जाएगी। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता वाई.पी. ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि में अपने बकाया विद्युत बिलों का भुगतान कर योजना का अधिकतम लाभ उठाएं। उन्होंने भविष्य में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने में सहयोग करने का भी आग्रह किया।


https://ift.tt/m3z4rgi

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *