जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का निर्देश दिया। मंत्री ने प्रत्येक अधिकारी को नवाचार पर ध्यान देने और बेहतर करने का प्रयास करने को कहा। उन्होंने पीएम सूर्यघर योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया, इसे पर्यावरण और निर्बाध विद्युत आपूर्ति दोनों के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से लाभान्वित करने पर जोर दिया। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान, मंत्री ने प्रत्येक गांव और मजरे तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्युत बिल राहत योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को भी कहा, ताकि आमजन इसका लाभ उठा सकें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए, उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के लिए वृहद प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने और संबंधित अधिकारियों को उनमें भाग लेने का निर्देश दिया। डॉ. मिश्रा ने सभी अधिकारियों से अपने विभागों में नवाचारों को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। उन्होंने जनपद के परिश्रमी और नए विचारों वाले उद्यमियों को आगे बढ़ाने पर बल दिया। मंत्री ने पर्यटन, कृषि और एमएसएमई जैसे विभागों में रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए उन पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने समस्त अधिकारियों को प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में जनपद की उल्लेखनीय भूमिका सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। इससे पूर्व, जिलाधिकारी ने मंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। बैठक के अंत में, जिलाधिकारी ने मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, डीएफओ निरंजन सुर्वे, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, एडीएम (वि/रा) डॉ. प्रशांत कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
https://ift.tt/smioUda
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply