महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र में सोमवार को भैंसा पुल के पास नहर किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। भिटौली पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, शव की स्थिति प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रही है। मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शरीर पर मिले निशानों और शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और अन्य थानों से भी गुमशुदगी की सूचनाओं का मिलान किया जा रहा है। भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। पुलिस फिलहाल मृतक की पहचान स्थापित करने का प्रयास कर रही है और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों को सुरक्षित कर आगे की जांच कर रही है। सदर सीओ जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो तो वे तत्काल थाने को सूचित करें, ताकि उसकी पहचान हो सके और परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सके।
https://ift.tt/UGDVSlF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply