महराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र में बीती रात एक सड़क हादसे में ग्राम भिटौली बाजार के पूर्व प्रधान और पत्रकार आशीष गौतम का निधन हो गया। गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह दुर्घटना उनके घर से महज 40 मीटर की दूरी पर हुई, जब आशीष गौतम फोन पर बात करते हुए आ रहे थे। तभी एक मुर्गी से लदी पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर चोटें लगने के कारण उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। आशीष गौतम के निधन की खबर से क्षेत्र और पत्रकार समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। वे अपने मिलनसार व्यक्तित्व और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका के लिए जाने जाते थे। ग्रामीणों, शुभचिंतकों और समाजसेवियों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक-संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/h4YxO9i
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply