महराजगंज जिले में लगातार बढ़ती ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया है। सर्द हवाओं और गिरते तापमान का सर्वाधिक असर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। सुबह और रात में कड़ाके की ठंड के कारण बच्चे बुखार, खांसी और जुकाम की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों को लेकर परिजन इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। अस्पताल में बच्चों का इलाज कर रहे चिकित्सक दवाएं देने के साथ-साथ इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह भी दे रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, ठंड में बच्चों को गर्म कपड़े पहनाना, ठंडे पानी से बचाव और खानपान का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। लापरवाही से सामान्य सर्दी-खांसी गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक (CMS) डॉ. ए.के. द्विवेदी ने बताया कि ठंड बढ़ने से बच्चों और बुजुर्गों में खांसी की समस्या बढ़ी है। कई मरीजों को सांस लेने में दिक्कत और अस्थमा जैसी परेशानियां भी हो रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ठंड से संबंधित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है, जबकि अन्य सामान्य बीमारियों के मरीजों की संख्या में कुछ कमी आई है। डॉ. द्विवेदी ने लोगों से अपील की है कि वे ठंड के मौसम में सतर्क रहें। बच्चों और बुजुर्गों को ठंडी हवा से बचाएं, समय पर दवाएं लें और किसी भी स्वास्थ्य समस्या पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला अस्पताल में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था है और मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
https://ift.tt/L7sEJmq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply