निचलौल के पिपरिया सिवान में गुरुवार को गन्ने के खेत में कटाई के दौरान तेंदुए के दो शावक दिखाई दिए। जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। शावकों की मौजूदगी की खबर फैलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। जानकारी के अनुसार, किसान ग्यासुद्दीन के गन्ने के खेत में मजदूर कटाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उन्हें झाड़ियों के बीच दो छोटे शावक नजर आए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शावकों को देख अभी लोग संभल ही रहे थे कि तभी एक वयस्क तेंदुआ वहां पहुंचा और पास ही चर रही एक बकरी को निवाला बनाते हुए उसे घसीटकर गन्ने के घने खेत में ले गया। तेंदुए के हिंसक रुख को देखकर ग्रामीण बुरी तरह सहम गए। वन विभाग ने की पुष्टि घटना की तत्काल सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद रेंज की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची। जांच के बाद रेंजर अजीत भास्कर ने पुष्टि की कि बरामद हुए शावक तेंदुए के ही बच्चे हैं। अधिकारियों का मानना है कि यह इलाका जंगल की सीमा से सटा हुआ है, जिसके कारण जंगली जानवरों की आवाजाही यहाँ अक्सर बनी रहती है। संभवतः मादा तेंदुआ प्रसव के लिए सुरक्षित स्थान की तलाश में भटककर गन्ने के खेत में आ गई होगी। सुरक्षा और निगरानी के निर्देश वन विभाग ने शावकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया है। रेंजर अजीत भास्कर ने बताया कि प्राकृतिक स्वभाव के अनुसार, मादा तेंदुआ अपने बच्चों की तलाश में वापस जरूर आएगी। इसलिए शावकों को वहां से हटाया नहीं गया है। पूरी टीम इलाके में मुस्तैद है और लगातार निगरानी की जा रही है। वन विभाग की अपील ग्रामीण शावकों के पास जाने या उन्हें छूने की कोशिश न करें। खेतों की तरफ अकेले जाने से बचें और बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें। किसी भी अप्रिय स्थिति या तेंदुए के दोबारा दिखने पर तुरंत विभाग को सूचित करें। फिलहाल, पिपरिया सिवान के ग्रामीणों में डर का माहौल है, लेकिन वन विभाग स्थिति को नियंत्रित करने और शावकों को उनकी माँ से मिलवाने की कोशिशों में जुटा है।
https://ift.tt/LylAEH4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply