महराजगंज जिले के उचित दर विक्रेताओं ने शुक्रवार को जिलापूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने लंबे समय से लंबित मांगों और कमीशन वृद्धि न होने का विरोध किया। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की महराजगंज जिला इकाई के बैनर तले बड़ी संख्या में कोटेदार अपनी पीओएस/ई-पास मशीनें लेकर कार्यालय पहुंचे और प्रभारी जिलापूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। विक्रेताओं ने बताया कि प्रदेश स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि जब तक शासन स्तर से कमीशन वृद्धि और अन्य लंबित मांगों पर ठोस निर्णय नहीं होता, तब तक विरोध जारी रहेगा। इसी कड़ी में 5 दिसंबर 2025 को जिले के सभी कोटेदार अपनी ई-पास मशीनें जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे। संगठन ने कहा कि बढ़ती महंगाई, तकनीकी दिक्कतों, ऑनलाइन वितरण प्रणाली की अतिरिक्त जिम्मेदारियों और मशीनों के रखरखाव की लागत के बावजूद लंबे समय से कमीशन नहीं बढ़ाया गया है। इससे विक्रेताओं को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। संगठन के जिला महामंत्री रमेश चंद और जिला महासचिव तिलकधारी ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष पौहारी, मन्नू प्रजापति, विष्णु देहाती, अमरनाथ परमहंस, नथुनी, आरपी सोनी, राजकुमार सहित कई अन्य कोटेदार भी शामिल थे। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि जब तक शासन उपयुक्त कमीशन वृद्धि और सुविधाओं पर निर्णय नहीं लेता, तब तक ई-पास मशीनें वापस नहीं ली जाएंगी। कोटेदारों ने चेतावनी दी कि यदि विभाग उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेता है, तो भविष्य में और बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
https://ift.tt/LeQ0STa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply