केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी ने रविवार को अपने महराजगंज स्थित आवास पर जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे, जिन्होंने समस्याओं के समाधान में सहायता की। मंत्री ने जनता की शिकायतों, सुझावों और विकास संबंधी मुद्दों को गंभीरता से सुना और आवश्यक निर्देश दिए।जनसुनवाई के दौरान संयुक्त व्यापारी मोर्चा के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी से मुलाकात की। मोर्चा के संयोजक पशुपतिनाथ गुप्ता के नेतृत्व में उन्हें एक महत्वपूर्ण मांग पत्र सौंपा गया। इस पत्र में महराजगंज जनपद में एक बड़े औद्योगिक क्षेत्र (इंडस्ट्रियल एरिया) की स्थापना की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। मांग पत्र में बताया गया कि नेपाल सीमा से सटे महराजगंज में व्यापार की अपार संभावनाएं हैं। हालांकि, औद्योगिक क्षेत्र न होने के कारण स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए जिले से बाहर जाना पड़ता है।मोर्चा ने सुझाव दिया कि यदि महराजगंज-ठूठीबारी मार्ग पर 10-15 किलोमीटर की परिधि में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जाए, तो जिले की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा और व्यापार को भी नया आयाम मिलेगा।व्यापारी मोर्चा ने यह भी उल्लेख किया कि इंडस्ट्रियल एरिया स्थापित होने से जिले में व्यापारिक गतिविधियों का विस्तार होगा। इसके साथ ही शिक्षा और सामाजिक विकास में भी सकारात्मक वृद्धि देखने को मिलेगी। सरकार को राजस्व में वृद्धि होगी और सीमावर्ती क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ने से राष्ट्रीय हित भी सुदृढ़ होगा।संयोजक पशुपतिनाथ गुप्ता ने मंत्री से इस प्रस्ताव को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने और संबंधित विभागों से प्रक्रिया शुरू कराने का अनुरोध किया। उन्होंने जोर दिया कि महराजगंज की भौगोलिक स्थिति इसे औद्योगिक विकास के लिए अत्यंत उपयुक्त बनाती है।केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने मांग पत्र को गंभीरता से विचाराधीन रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की बात कही।इस अवसर पर अजय कश्यप, दामोदर गोयल, उमेश गुप्ता और हरिओम सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/vmdTFRH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply