महराजगंज जनपद के कोल्हूई थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-24 पर पिपरा परसौनी गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना रात करीब 11 बजे हुई जब कार सवार नेपाल की ओर जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, अल्टो कार संख्या UP 78 GR 4028 में चार व्यक्ति सवार थे। पिपरा परसौनी के पास पहुंचते ही चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप कार गहरे गड्ढे में जा गिरी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर कोल्हूई थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों में एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान आशीष राय (42 वर्ष) पुत्र जवाहर राय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आशीष राय गोरखपुर जनपद के कैंट थाना क्षेत्र में दरोगा के पद पर तैनात हैं। कोल्हूई थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि एनएच-24 पर कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए सीएससी लक्ष्मीपुर भिजवाया गया। घटनास्थल पर फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है।
https://ift.tt/GdMqwFv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply