महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र की ग्रामसभा सिधवारी में 27 दिसंबर को संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात व्यक्तियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। रात करीब दस बजे स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। मूर्ति के हाथों और चेहरे के हिस्सों को तोड़ा गया था। यह प्रतिमा ग्रामसभा के मुख्य चौक पर स्थापित है। ग्रामीणों ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर इस कृत्य को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी बसंत सिंह और फरेंदा थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने तत्काल क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत के निर्देश दिए। इसके बाद स्थानीय कारीगरों ने रात में ही मूर्ति को उसकी मूल स्थिति में बहाल कर दिया। तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा ने इस घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की मूर्ति को नुकसान पहुंचाना संविधान और सामाजिक न्याय के खिलाफ अपराध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है। क्षेत्राधिकारी बसंत सिंह ने जानकारी दी कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ग्रामीण गंगा पासवान एडवोकेट ने कहा कि सिधवारी जैसे गांव में यह पहली घटना है। उन्होंने प्रशासन से अपराधियों को कड़ी सजा देने और मूर्ति स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की। गांव की महिलाओं ने भी प्रदर्शन करते हुए इसे दलित समाज के प्रतीक को नुकसान पहुंचाने और समाज को बांटने की साजिश बताया। यह घटना महराजगंज जिले में तनाव का कारण बन रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरागरसी तेज कर दी है। ग्रामीणों ने बाबा साहेब जयंती पर विशेष सतर्कता बरतने की भी मांग की है।
https://ift.tt/4FDW28p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply