शिवगढ़ तहसील क्षेत्र के रायपुर नेरुआ ग्राम प्रधान रतीपाल रावत को दो दिवसीय एक्सपोजर विजिट के लिए श्रावस्ती जिले भेजा गया है। मुख्यमंत्री अवार्ड से सम्मानित रतीपाल रावत 26 और 27 दिसंबर को इस विजिट में शामिल होंगे। जिला प्रशासन द्वारा कुल पांच ग्राम प्रधानों को इस एक्सपोजर विजिट के लिए चुना गया है। इससे पहले, मार्च माह में उत्तर प्रदेश से 17 ग्राम प्रधानों को त्रिपुरा भेजा गया था, जिसमें रायबरेली जिले से रतीपाल रावत भी शामिल थे। रतीपाल रावत ने इस चयन पर प्रदेश सरकार और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल से पहले उनकी पुत्रवधू ग्राम प्रधान थीं। मुख्यमंत्री अवार्ड से मिली धनराशि का उपयोग उन्होंने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए किया है। इन कार्यों में दुकानों का निर्माण शामिल है, जो किराए पर संचालित होकर ग्राम पंचायत के लिए आय का स्रोत बन गई हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्मार्ट क्लासेस, स्मार्ट किचन सेट, विद्यालय का कायाकल्प, ओपन जिम और अमृत सरोवर का निर्माण भी कराया है। उनका लक्ष्य है कि ग्राम पंचायत रायपुर नेरुआ का नाम रायबरेली ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में रोशन हो।
https://ift.tt/bjYdOVc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply