संविधान दिवस के अवसर पर महराजगंज पुलिस कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कराया और शपथ दिलाई। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने इस अवसर पर संविधान में निहित मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सभी को सचेत और समर्पित रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और सामाजिक न्याय का आधार है। एसपी ने प्रत्येक नागरिक और पुलिसकर्मी के दायित्व पर जोर दिया कि वे संविधान की भावना के अनुरूप अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता, न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व के मूल्यों की रक्षा करने तथा संवैधानिक दायित्वों का पालन करने की शपथ ली। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी, पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
https://ift.tt/dxsCeTP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply