सहारनपुर कलेक्ट्रेट में शनिवार को विश्व हिंदू महासंघ भारत के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। संगठन ने प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें ब्रह्मलीन राष्ट्रीय संत एवं पूर्व गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ जी महाराज को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की गई है। इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बुनकर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित यह ज्ञापन एसडीएम सदर के माध्यम से भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि महंत अवैद्यनाथ जी महाराज ने अपना पूरा जीवन सामाजिक, धार्मिक और मानव सेवा के लिए समर्पित किया। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरुद्ध हमेशा आवाज उठाई। धर्मांतरण, लव जिहाद और गौहत्या जैसे संवेदनशील विषयों पर उन्होंने जनजागरण का कार्य किया और गौसेवा को एक सामाजिक आंदोलन का रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संगठन के अनुसार, जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर सामाजिक समरसता और सनातन संस्कृति की स्थापना में महंत अवैद्यनाथ जी महाराज का योगदान महत्वपूर्ण रहा। धार्मिक क्षेत्र में अयोध्या में श्रीरामलला की स्थापना और राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन में उनकी अग्रणी भूमिका उल्लेखनीय है। उन्होंने न केवल आंदोलन को दिशा दी, बल्कि सनातन आस्था को एकजुट करने का कार्य भी किया। मानव सेवा के क्षेत्र में भी महंत अवैद्यनाथ जी महाराज ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने गरीब और असहाय बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों की स्थापना की, जिससे शिक्षा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। वहीं, जरूरतमंद और असहाय रोगियों के उपचार के लिए अस्पताल स्थापित कर उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्रकृति संरक्षण और सेवा के क्षेत्र में भी योगदान दिया। विश्व हिंदू महासंघ भारत ने केंद्र सरकार से अपील की है कि महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की निस्वार्थ सेवा, त्याग और राष्ट्रहित में किए गए असाधारण कार्यों को देखते हुए उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। संगठन का मानना है कि इससे न केवल संत समाज, बल्कि समस्त सनातन समाज गौरवान्वित महसूस करेगा। इस दौरान श्रीचंद शर्मा, भजनलाल, विशांत, निशांत,विशेष, योगेश, अनिल, साहिल, रामनाथ, रजत ,अभिषेक प्रियांशु, मुकुल, निखिल, अनिल, जतिन, हरेंद्र सिंह, गोविंद कार्तिक आदि मौजूद रहे।
https://ift.tt/YlF810j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply