अलीगढ़ में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों के विरोध में मंगलवार को राष्ट्रवादी छात्र संगठन ने प्रदर्शन किया। छात्र सड़क पर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम (एसीएम) विनीत मिश्रा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं से पहले मस्जिदों से पहले लाउडस्पीकर उतरवाने की मांग की। छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो छात्र स्वयं मस्जिदों पर चढ़कर लाउडस्पीकर उतार देंगे। कलेक्ट्रेट परिसर में लगाए जय श्रीराम के नारे राष्ट्रवादी छात्र संगठन के अध्यक्ष पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे छात्र कलेक्ट्रेट परिसर में जय श्रीराम के नारे लगाते हुए नारेबाजी करते रहे। एसीएम प्रथम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं, लेकिन छात्र लाउडस्पीकर की आवाज से परेशान होते हैं। लाउडस्पीकर से निकलने वाली तेज आवाज पढ़ाई में बाधा उत्पन्न करती है। नियमों के उल्लंघन का लगाया आरोप अध्यक्ष पुष्कर शर्मा ने कहा कि नियमानुसार अजान के समय लाउडस्पीकरों की ध्वनि कम होनी चाहिए, लेकिन इस मानक का पालन नहीं किया जा रहा है। तेज आवाज से मरीजों को भी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन किसी धर्म के खिलाफ नहीं, बल्कि छात्रों के अधिकार और शैक्षणिक माहौल की रक्षा के लिए है। चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो संगठन खुद मस्जिदों पर जाकर लाउडस्पीकर उतारने का काम करेगा। शासन के निर्देश पर होगी कार्रवाई एसीएम प्रथम विनीत मिश्रा ने कहा कि छात्रों ने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों की तेज आवाज को लेकर ज्ञापन सौंपा है। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन को नियमानुसार आगे प्रेषित कर दिया जाएगा। इसके बाद शासन से जो भी निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Mig19tD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply