मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने बुधवार को मसानी रोड पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। यह कार्रवाई सड़क निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अवैध कब्जों को हटाने के लिए की गई। मिडलैंड कंपाउंड से मसानी ट्रांसपोर्ट नगर को जोड़ने वाले मार्ग पर वर्षों से फैले अवैध अतिक्रमण को पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त किया गया। अभियान के दौरान सड़क किनारे बने अस्थायी ढांचे, अवैध निर्माण, ठेले-खोमचे और अन्य अवैध कब्जे हटाए गए। नगर निगम की जेसीबी मशीनों ने एक-एक कर अतिक्रमण को ध्वस्त कर सड़क को खाली कराया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, मसानी रोड पर प्रस्तावित सड़क निर्माण और चौड़ीकरण कार्य में अवैध अतिक्रमण एक बड़ी बाधा था। इसके कारण आए दिन यातायात जाम होता था और आम नागरिकों को आवागमन में परेशानी होती थी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर सड़क निर्माण कार्य को सुचारु बनाना है। सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी ने मौके पर मौजूद रहकर अभियान का नेतृत्व किया। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। त्यागी ने यह भी कहा कि नगर निगम शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए लगातार ऐसे अभियान चलाता रहेगा। स्थानीय लोगों और व्यापारियों के एक वर्ग ने नगर निगम की इस कार्रवाई का समर्थन किया है। उनका मानना है कि अतिक्रमण हटने से सड़क चौड़ी होगी, यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और जाम की समस्या से राहत मिलेगी। नगर निगम ने आम जनता से अपील की है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण न करें और शहर के विकास कार्यों में सहयोग दें।
https://ift.tt/JQZoYk9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply