DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मर्चेंट नेवी कर्मी की संदिग्ध हादसे में मौत:परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, ड्यूटी जाने के लिए एयरपोर्ट निकले थे

भदोही के फतुपुर गांव के पास हुई एक कथित सड़क दुर्घटना अब रहस्यमयी बनती जा रही है। इस हादसे में मर्चेंट नेवी में कार्यरत शुभम सोनी उर्फ सोनू की मौत हो गई, लेकिन घटना के समय और परिस्थितियों को लेकर परिजन इसे महज दुर्घटना मानने को तैयार नहीं हैं। परिजनों ने साफ तौर पर हत्या की आशंका जताई है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। मृतक शुभम सोनी सराय ममरेज का निवासी था और मर्चेंट नेवी में कार्यरत था। परिजनों के अनुसार, शुभम मंगलवार शाम करीब सात बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा था। इसके बाद उसकी गतिविधियों को लेकर परिवार के पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई। वहीं पुलिस रिकॉर्ड में इस हादसे का समय मंगलवार सुबह करीब चार बजे बताया जा रहा है और स्थान भदोही थाना क्षेत्र के फतुपुर गांव के पास दर्शाया गया है। समय का यह अंतर परिजनों के संदेह की सबसे बड़ी वजह बन गया है। परिजनों का कहना है कि अगर शुभम शाम को एयरपोर्ट पर था, तो फिर सुबह चार बजे भदोही में उसके साथ हादसा कैसे हो गया। इसी सवाल के आधार पर उन्होंने इस घटना को संदिग्ध बताते हुए इसे सुनियोजित हत्या करार दिया है। परिवार का दावा है कि शुभम की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन जिस तरह से घटनाक्रम सामने आ रहा है, उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजनों ने यह भी बताया कि शुभम जिस वाहन से यात्रा कर रहा था, उसमें से पानी की बोतल, नमकीन और अन्य खाने-पीने का सामान बरामद हुआ है। उनका कहना है कि यह सामान इस ओर इशारा करता है कि शुभम लंबी यात्रा या किसी खास योजना के तहत कहीं जा रहा था। ऐसे में अचानक हुए हादसे की कहानी उन्हें हजम नहीं हो रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को हर एंगल से जांचा जा रहा है। हादसा वास्तव में दुर्घटना था या इसके पीछे कोई और साजिश है, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और वाहन की फॉरेंसिक जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि शुभम किन लोगों के संपर्क में था और आखिरी बार किससे बात हुई थी। पुलिस ने कहा है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शुभम की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में घटना को लेकर चर्चा है। परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं और चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए, चाहे वह हादसा हो या कोई गहरी साजिश। अब सबकी नजर पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है, जो इस रहस्यमयी मौत से पर्दा उठा सकती है।


https://ift.tt/B5vTxGy

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *