मथुरा के महर्षि दयानंद जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं। बुधवार को अस्पताल परिसर में एक एम्बुलेंस मुख्य गेट पर अचानक खराब हो गई। चालक एम्बुलेंस स्टार्ट करने का प्रयास करता रहा, लेकिन वह चालू नहीं हुई। एम्बुलेंस में एक मरीज था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना था। वाहन स्टार्ट न होने पर चालक ने वहां मौजूद लोगों से मदद मांगी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को धक्का दिया, जिससे वह आगे बढ़ सकी। यह पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। इसका वीडियो अब सामने आया है। इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है। आमजन का कहना है कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा करती है, लेकिन जमीनी हकीकत अलग है। एम्बुलेंस जैसी जीवन रक्षक सेवा का इस तरह खराब हो जाना चिंताजनक है। एम्बुलेंस के रखरखाव में कमी स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त की कि यदि यह घटना अस्पताल परिसर के बाहर किसी सुनसान जगह पर होती और मदद के लिए कोई नहीं होता, तो मरीज की जान को खतरा हो सकता था। लोगों ने इसे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और एम्बुलेंस के रखरखाव में कमी बताया है। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग एम्बुलेंस और अन्य चिकित्सा उपकरणों की नियमित जांच कराए। साथ ही, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
https://ift.tt/cgq6QGs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply