DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘ममता ने चोरी-छिपे भर लिया SIR फार्म, अब बयानबाजी’:बलिया में मंत्री विजय लक्ष्मी बोलीं- अखिलेश के शासन में सिर्फ सैफई का विकास हुआ

ममता बनर्जी बोल रही हैं कि मैं SIR फार्म नहीं भरूंगी, कोई मेरी नागरिकता छीनकर दिखाए। पर मुझे तो पता चला है कि उन्होंने बहुत पहले ही SIR फार्म ले लिया था और चोरी छिपे भर भी दिया है। बस शो नहीं कर रही हैं। खैर कुछ दिन में तो सब सामने ही आ जाएगा। ममता बनर्जी काफी ओजस्वी-तेजस्वी महिला हैं। समझदार नेता हैं और उन्हें वर्षों की राजनीति का अनुभव है। वे जानती हैं कि जो SIR फार्म नहीं भरेगा, उसका नाम मतदाता सूची से हट जएगा। जो भारत का मतदाता नहीं होगा, फिर वो चुनाव ही नहीं लड़ सकता। ऐसे में ममता बनर्जी जी SIR फार्म न भरने जैसी बेवकूफी नहीं करेंगी। ममता बनर्जी लंबे समय से तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं, लेकिन अब उनका जनाधार खिसक रहा है। इसलिए वे SIR को लेकर भाजपा पर उंगली उठा रही हैं, पर SIR अभियान किसी पार्टी का नहीं, बल्कि निर्वाचन आयोग का कार्यक्रम है। ये बातें उत्तर प्रदेश सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहीं। इस दौरान वे बलिया के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची हुई थीं। यहां वे राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के 5 बड़े बयान पढ़िए… अखिलेश के शासन में सिर्फ सैफई का विकास
मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा- अखिलेश यादव ने प्रदेश पर लंबे समय तक शासन किया, पर उनके शासन काल में सिर्फ सैफई का विकास हुआ। आज प्रदेश में सर्वांगीण विकास हो रहा है। अब जब अखिलेश के पास बोलने के लिए कुछ नहीं तो ‘खिसियानी बिल्ली, खंभा’। 40 हजार रुपए देने का ऐलान जुमला
ग्रामीण विकास मंत्री ने अखिलेश यादव के सरकार बनने पर गरीब महिलाओं के खाते में 40 हजार रुपये देने के ऐलान को झूठा वादा बताया। उन्होंने कहा- भाजपा का जनाधार मजबूत हो रहा है, ऐसे में लोगों को विश्वास में लेने के लिए ऐसे जुमले दिए जा रहे हैं। आज जिसकी जितनी क्षमता, उतना बढ़ावा
मंत्री विजय लक्ष्मी ने कहा- आज प्रदेश में गांव-गांव स्कूल-कॉलेज के साथ-साथ स्टेडियम भी बन रहे हैं। शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। ये भाजपा की सरकार है, सपा नहीं। आज किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं, जिसमें जितनी प्रतिभा है, उसे उतना बढ़ावा मिल रहा है। बंगाल में सत्ता पलट होगी, सुशासन का राज होगा
मंत्री ने कहा- ममता बनर्जी ने कई वर्षों तक तुष्टिकरण की राजनीति के दम पर पश्चिम बंगाल में राज किया है। पर अब SIR अभियान के चलते उनकी कुर्सी डोलने लगी है। उनकी हकीकत सामने आने लगी है। आगामी चुनाव में पश्चिम बंगाल में जरूर सत्ता परिवर्तन होगा और सुशासन का राज होगा। पूर्वांचल के विकास का दावा
मंत्री ने बलिया, आजमगढ़ और मऊ का उदाहरण देते हुए कहा कि जो जिले कभी पिछड़े माने जाते थे, आज वहां सड़क, बिजली और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं। उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनावों में सत्ता परिवर्तन तय है और सुशासन का राज स्थापित होगा। —————————– ये खबर भी पढ़िए… बच्ची को मां के बगल से उठा ले गया भेड़िया:बहराइच में चिल्लाते हुए पीछे-पीछे दौड़ी, 11 घंटे बाद डेढ़ किमी दूर मिली हड्डियां यूपी के बहराइच में भेड़िए खूंखार हो गए हैं। शनिवार तड़के मां के बगल में सो रहे एक साल की बच्ची को भेड़िया उठा ले गया। जबड़े में दबाते ही बच्चे की चीख निकल गई और मां जाग गई। उसने शोर मचाया तो भेड़िया भागने लगा। मां चिल्लाते हुए पीछे-पीछे दौड़ी, लेकिन भेड़िया गन्ने के खेत में घुस गया। कुछ ही देर में पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। सुबह 3 बजे से बच्चे की तलाश की जा रही थी। करीब डेढ़ किलोमीटर दूर गन्ने के खेत के किनारे मानव शरीर के अवशेष मिले हैं । जिसे स्थानीय पुलिस अपने साथ ले गई है। वही प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह ने बताया कि कुछ हड्डियां मिली हैं। ये किसकी है इसकी जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/IgmTfVd

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *