ग्रेटर नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस और सर्विलांस टीम ने मनी ट्रांसफर और मोबाइल फोन की दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने छत काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनके कब्जे से 5 मोबाइल फोन, चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त उपकरण और एक अवैध हथियार बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अलीगढ़ निवासी मोहित और फिरोजाबाद निवासी वरुण उर्फ भोला के रूप में हुई है। इन्हें ओयसिस सोसायटी के पास सड़क से पकड़ा गया। सूरजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मोहित और वरुण बंद पड़े घरों और दुकानों के ताले व खिड़कियां तोड़कर मोबाइल फोन और नकदी चोरी करते थे। करीब तीन दिन पहले उन्होंने ग्राम गुलिस्तानपुर में एक दुकान की छत की पट्टियां हथौड़े और छैनी से उखाड़कर अंदर घुसकर दो मोबाइल फोन और 6000 रुपये चुराए थे। इस सूचना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और घटना का खुलासा किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 4 मोबाइल फोन, 900 रुपये और घटना में प्रयुक्त छैनी व हथौड़ा बरामद किया गया है। इसके अलावा, करीब तीन माह पहले कस्बा सूरजपुर से एक कमरे से चुराया गया एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। आरोपियों के पास से बिना नंबर प्लेट की एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर मय एक जिंदा कारतूस और एक अवैध चाकू भी मिला है।
https://ift.tt/EpbxJM0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply