कानपुर देहात में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा योजना में महात्मा गांधी का नाम बदलने के विरोध में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अकबरपुर ओवरब्रिज के नीचे किया गया, जहां से जुलूस निकालकर माती रोड तक नारेबाजी की गई। कानपुर देहात कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अंबरीश सिंह गौर के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में भाजपा सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा गया। कांग्रेसियों ने मनरेगा योजना का नाम बदलकर उसमें राज्य सरकार की सहभागिता जोड़ने पर आपत्ति जताई। केंद्र सरकार द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में किए गए परिवर्तनों को लेकर देशभर में कांग्रेसी विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि महात्मा गांधी का नाम बदलकर ‘बापू योजना’ करना और पूरी तरह से केंद्र द्वारा संचालित योजना में राज्य सरकार को जोड़ना महात्मा गांधी का अपमान है। जिला अध्यक्ष अंबरीश सिंह गौर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें विफल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से देश में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस बदलाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सड़क से लेकर संसद तक इसका विरोध किया जाएगा। गौर ने प्रधानमंत्री मोदी पर ईडी का उपयोग कर सत्ता में बने रहने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि देश की जनता सच्चाई जान चुकी है और कांग्रेस मोदी के मंसूबों को सफल नहीं होने देगी। इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी मनोरमा संखवार, जाबिर मंसूरी, नीलम दिवाकर, राजेंद्र सचान, गुलफाम खान, मुन्ना खान, राकेश दोहरे, गोविंद यादव, बसंत लाल, वाजिद कुरैशी, दिलीप सिंह मुन्ना सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
https://ift.tt/IVrs2iM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply