महराजगंज की भेड़िया ग्राम पंचायत में मनरेगा पार्क के मिट्टी भराई कार्य के लिए 1.34 लाख रुपए के भुगतान को लेकर नया खुलासा हुआ है। जिस व्यक्ति प्रद्युम्नधर दुबे के व्यक्तिगत खाते में यह सरकारी धनराशि भेजी गई थी, वही व्यक्ति झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी के एक आपराधिक मामले में भी नामजद निकला है। इस भुगतान को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी ने गंभीर वित्तीय अनियमितता माना है। उन्होंने ग्राम प्रधान अखिलेश प्रकाश यादव और तत्कालीन सचिव राजीव रामचंद्रन से जवाब तलब किया है। डीसी मनरेगा गौरवेंद्र सिंह ने भी निचलौल की बीडीओ शमा सिंह को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इसी बीच, सिंदुरिया थाना क्षेत्र में प्रद्युम्नधर दुबे के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के अरनहवा निवासी पीड़ित बृजेश ने आरोप लगाया है कि तांत्रिक क्रियाओं के नाम पर उनसे नकदी और जेवर लिए गए थे। बाद में जब उन्होंने अपने पैसे और जेवर वापस मांगे, तो उनके साथ मारपीट की गई। सरकारी भुगतान प्रकरण और तंत्र-मंत्र ठगी के मामले में एक ही व्यक्ति का नाम सामने आने से पंचायत स्तर से लेकर प्रशासनिक महकमे तक हड़कंप मच गया है। यह मामला अब केवल वित्तीय अनियमितता तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सरकारी योजनाओं में शामिल व्यक्तियों की पृष्ठभूमि और सत्यापन व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
https://ift.tt/ZgoWYOu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply