DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर 8 कारतूस के साथ पकड़ा युवक:स्कैनर में देख UPSSF के जवानों ने दबोचा, पूछताछ में जुटी पुलिस

आगरा में मेट्रो स्टेशन पर एक युवक से 8 जिंदा कारतूस मिले है। इससे मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर हड़कंप मच गया। सुरक्षा स्कैनर में कारतूस जैसी आकृति दिखते ही UPSSF के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को तुरंत रोक लिया। इसके अलावा युवक से मनकामेश्वर से ताज ईस्ट गेट तक का मेट्रो टिकट भी बरामद हुआ। मामला थाना रकाबगंज क्षेत्र का है। युवक की पहचान 23 वर्षीय मोहित अरेला के रूप में हुई है। जो आगरा के अकबरपुर श्यामो, शमशाबाद रोड स्थित थाना एकता क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। सुरक्षा कर्मियों ने बिना समय गंवाए कंट्रोल रूम और थाना रकाबगंज पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो वह कारतूसों के संबंध में कोई वैध लाइसेंस या संतोषजनक जवाब पेश नहीं कर सका। युवक ताजगंज की ओर जा रहा था
तलाशी के दौरान युवक की जेब से आठ जिंदा कारतूस (.32 SBWL KF) के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड और मनकामेश्वर से ताज ईस्ट गेट तक का मेट्रो टिकट भी बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक इन कारतूसों को कहां से लाया और मेट्रो स्टेशन पर आने का उसका असली मकसद क्या था। टिकट के आधार पर लग रहा है की युवक ताजगंज की ओर जा रहा था। आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मोहित अरेला को मौके से ही हिरासत में लेकर आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है और उसके संपर्कों, पृष्ठभूमि और संभावित इरादों की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो स्टेशन जैसे हाई-सिक्योरिटी और संवेदनशील क्षेत्र में इस तरह कारतूस के साथ पहुंचना बेहद गंभीर मामला है। यदि जांच में किसी बड़े नेटवर्क या साजिश के संकेत मिलते हैं तो मामले में और भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना के बाद मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता और बढ़ा दी गई है।


https://ift.tt/jFmNl9i

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *