जौनपुर के मदरसा चश्म-ए-हयात रेहटी में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करना और उन्हें संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने इस अवसर पर बच्चों को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह दिवस अल्पसंख्यक समुदायों को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों, शिक्षा के अवसरों, समानता और सामाजिक न्याय के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। सज्जाद ने छात्रों से शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाने और समाज की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया। प्रदर्शनी में छात्रों ने विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडल और चार्ट प्रस्तुत किए। इनमें पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, जल संरक्षण और आधुनिक तकनीक जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे। उपस्थित सभी लोगों ने बच्चों की प्रतिभा और रचनात्मकता की सराहना की। इस आयोजन में मदरसा प्रबंधन, शिक्षकगण और क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें हयात, रुखसाद, फौजान, बबली सिंह, काजल सिंह, अबरार, अकीला बानो, अफ़ज़ल, मोहम्मद जावेद और तौफीक शामिल थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अंत में सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।
https://ift.tt/jyvSt82
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply