मुजफ्फरनगर, 6 दिसंबर। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवा ध्वज फहराए जाने के उपलक्ष्य में हिंदू संगठनों ने शहर में शौर्य दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। इस दौरान राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के संयोजक संजय अरोरा ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मौलाना महमूद मदनी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। शहर के शिव चौक पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए। उन्होंने घंटा-घड़ियाल बजाकर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए और एक-दूसरे को मिठाई बांटकर बधाई दी। शहर के कई अन्य चौक-चौराहों पर भी हिंदू संगठनों ने मिठाई वितरण के साथ आतिशबाजी की। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोरा ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर बनवाकर और उस पर भगवा पताका फहराकर हिंदू राष्ट्र की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाया है। उन्होंने 6 दिसंबर को हिंदुत्व की विजय का प्रतीक बताया। अरोरा ने मौलाना महमूद मदनी के हालिया ‘जिहाद’ वाले बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और देश को विभाजित करने वाला बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने हमेशा आतंकवाद को बढ़ावा दिया है और आतंकवादी पैदा किए हैं। उन्होंने सरकार से जमीयत उलेमा-ए-हिंद जैसे संगठनों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने और उन्हें पूरी तरह बंद करने की मांग की। अरोरा ने सहारनपुर के देवबंद से संचालित होने वाली गतिविधियों पर भी कड़ी रोक लगाने की बात कही। कार्यकर्ताओं ने मदनी के बयान पर खासी नाराजगी व्यक्त की। शौर्य दिवस को लेकर शिव चौक पर पुलिस की मजबूत सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई थी।
https://ift.tt/SslGANV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply