मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्लोक कुमार ने जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत दो निरीक्षकों और 26 उपनिरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अधिकांश पुलिस लाइन में तैनात रिजर्व उपनिरीक्षकों को विभिन्न थानों और चौकियों में भेजा गया है, साथ ही कई चौकी प्रभारियों को भी बदला गया है ताकि क्षेत्रीय कार्यप्रणाली में गतिशीलता लाई जा सके। जारी आदेश के अनुसार, पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक शिव कुमार को थाना गोवर्धन में अतिरिक्त अपराध निरीक्षक (द्वितीय) बनाया गया है। इसी प्रकार, रिट सेल मथुरा के प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार शर्मा को थाना कोसीकलां में अतिरिक्त अपराध निरीक्षक (द्वितीय) की जिम्मेदारी दी गई है। उपनिरीक्षकों की सूची में राजकुमार (पुलिस लाइन) को थाना महावन, मनोज कुमार को थाना गोवर्धन और गंगा सिंह को मॉनिटरिंग सेल में तैनात किया गया है। अभिलाख सिंह को फरह टोल चौकी प्रभारी, अरविंद कुमार को थाना गोविंद नगर, सतेंद्र कुमार को थाना हाईवे और सतेंद्र सिंह को थाना वृंदावन भेजा गया है। इसके अतिरिक्त, विनीत चौधरी को थाना सुरीर, दिनेश कुमार सिंह को थाना मांट, संत राम को थाना बलदेव और सुधीर राठी को थाना जैत में पदस्थापित किया गया है। मकसूद अली को थाना छाता, अंकित कुमार को थाना जैत, मंशाराम को रिट सेल और दुष्यंत कौशिक को चौकी सनसिटी थाना जैत की जिम्मेदारी मिली है। महिला उपनिरीक्षक निशा रानी को थाना सदर बाजार में नई तैनाती दी गई है। इंद्रपाल सिंह को मॉनिटरिंग सेल, सुजान सिंह को थाना मगोर्रा भेजा गया है। इनके अलावा, अनुराधा, अमित कुमार राय और अरविंद कुमार सहित कई अन्य उपनिरीक्षकों को भी विभिन्न थानों और चौकियों पर नियुक्त किया गया है। SSP श्लोक कुमार ने स्पष्ट किया कि यह फेरबदल कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी अधिकारी अपनी नई जिम्मेदारियों का निर्वहन तत्परता और निष्पक्षता के साथ करेंगे।
https://ift.tt/dgTQUv5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply