मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए थे। हादसे के दो और घायलों को बृहस्पतिवार को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मेडिकल कॉलेज में 14 घायलों का इलाज चल रहा है। बृहस्पतिवार को आंबेडकर नगर निवासी गिरीश चंद्र और मऊ निवासी शिवमूरत को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है और आवश्यक जांचें कराई जा रही हैं। वहीं, दो घायलों अपराजिता और पवन कुमार को बेहतर इलाज के लिए क्रमशः एसजीपीजीआई लखनऊ और केजीएमयू रेफर किया गया है। एक घायल को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। एक अन्य घायल पुरुषोत्तम त्रिपाठी को सीने में चोट थी, जिन्हें परिजन इमरजेंसी से निजी अस्पताल लेकर चले गए। हादसे में घायल एक मरीज के परिजन भी उसे इमरजेंसी से निजी अस्पताल ले गए थे। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि हादसे के बाद कुल 17 मरीज कॉलेज में भर्ती हुए थे। इनमें से बुधवार को उस्मान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उनकी पत्नी नसीमा का सिर का सीटी स्कैन कराया गया, जिसमें किसी तरह की गंभीर चोट नहीं पाई गई। हालत में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। नसीमा अपने बेटों के साथ पति का शव लेकर हमीरपुर स्थित अपने घर चली गईं। फिलहाल एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी और हड्डी रोग विभाग में 14 घायलों का इलाज जारी है।
https://ift.tt/x4DdhUu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply