मथुरा पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी गौ तस्कर साहून को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान साहून पुत्र दीनू (28) निवासी बीवां, थाना फिरोजपुर झिरका, जनपद नूंह (मेवात), हरियाणा के रूप में हुई है। वह थाना जैत क्षेत्र में गौवध अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में वांछित था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग थाना जैत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वांछित अभियुक्त धौरेरा के जंगलों के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। इस दौरान अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घायल अवस्था में पकड़ लिया। तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर की चोरी की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की है। अभियुक्त के खिलाफ पुलिस पर फायरिंग करने, अवैध हथियार रखने और बरामदगी के संबंध में थाना जैत में नया मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि साहून एक संगठित गिरोह का सदस्य है। यह गिरोह अपने साथियों के साथ मिलकर रात के समय घूमने वाली गायों, सांडों और बछड़ों को इकट्ठा कर अवैध रूप से वाहनों में भरकर ले जाता था। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
https://ift.tt/HPMzk3R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply