मथुरा के गोवर्धन रोड पर हुए एक सड़क हादसे में खामिनि गांव निवासी अर्जुन(14) मौत हो गई। अर्जुन अपनी बाइक से जा रहा था, तभी एक रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद परिजन अर्जुन को गोवर्धन चौराहे स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल ले गए। वहां उसे गंभीर हालत में भर्ती किया गया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने न्यू लाइफ हॉस्पिटल और उसके संस्थापक डॉ. सचिन शर्मा पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार, जब अर्जुन को अस्पताल लाया गया था, तब वह होश में था और बातचीत कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद उन्हें अर्जुन से मिलने से रोक दिया गया और कई घंटों तक उसकी स्थिति या इलाज प्रक्रिया के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। मृतक की मां पिंकी और पिता जगदीश ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही, इलाज में देरी और मरीज की उचित निगरानी न होने के कारण ही अर्जुन की मौत हुई। उनका कहना है कि यदि समय पर सही चिकित्सा सुविधा मिलती, तो उनके बेटे की जान बचाई जा सकती थी। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश व्याप्त है। परिजन मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस दुखद घटना ने निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।
https://ift.tt/eaShTfy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply