मथुरा के थाना जमुनापार क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल युवक को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे निजी अस्पताल रेफर किया गया। निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान थाना जमुनापार क्षेत्र के गांव लोहवन निवासी पंकज के रूप में हुई है। पंकज गुरुवार देर शाम बाइक से मथुरा दवा लेने गया था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना जमुनापार पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पंकज को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर वे भी अस्पताल पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि जिला अस्पताल में उन्हें समुचित इलाज और सहयोग नहीं मिला। इसके बाद वे पंकज को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई विवेक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया गया और न ही उनके भाई के रेफर से संबंधित कागजात उपलब्ध कराए गए। विवेक ने मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इस संबंध में थाना जमुनापार प्रभारी निरीक्षक विदेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में सड़क दुर्घटना की सूचना मिली है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना कहां और किसके साथ हुई। उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद ही मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Y3KAVsQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply