मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र में रविवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां सगाई समारोह से लौट रहे बाइक सवार 3 युवक राधाकुंड नहर में गिर गए। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। गहरे पानी में डूबने से हुई मौत थाना गोवर्धन क्षेत्र अंतर्गत राधा कुंड नहर पर रविवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। तीन युवक बाइक पर सवार होकर नहर के पास से गुजर रहे थे कि अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। तेज बहाव और गहराई की वजह से तीनों युवक पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक नहर के किनारे बने रास्ते से गुजर रही थी। इसी दौरान बाइक फिसलने या नियंत्रण बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिल पाया। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव का प्रयास किया, लेकिन तब तक तीनों युवक गहरे पानी में समा चुके थे। सगाई समारोह से लौट रहे थे युवक मृतक युवक गोवर्धन क्षेत्र में आयोजित एक सगाई समारोह में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे लौट रहे थे। रास्ते में नहर के पास यह बड़ा हादसा हो गया, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। पुलिस के अनुसार तीनों मृतकों की पहचान कन्हैया, पुत्र अमरचंद,अंकुश, पुत्र राजवीर, प्रवीण, पुत्र मुकेश के रूप में हुई है। तीनों युवक मासूम नगर, महोली, मथुरा के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतकों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस पहुंची मौके पर सूचना मिलते ही थाना गोवर्धन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को नहर से बाहर निकलवाया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/4hBOjEJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply