मथुरा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को जयगुरुदेव चौराहा, हाईवे के पास, मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान योगेश पहलवान (25 वर्ष), पुत्र मोहर सिंह, और अभिषेक उर्फ़ खिल्ला (19 वर्ष), पुत्र दिगंबर सिंह के रूप में हुई है। दोनों फरह थाना क्षेत्र के सेरसा गांव के निवासी हैं। इनके खिलाफ थाना कोतवाली में हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। मामला बीते 17 नवंबर का है, जब पीड़ित पक्ष ने थाना कोतवाली में तहरीर दी थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपी एक राय होकर पीड़ित के घर में घुस गए और लाठी-डंडों तथा तमंचे से हमला किया। इस हमले में पीड़ित के तीन भाइयों को गंभीर चोटें आईं। हमले में एक भाई के हाथ-पैर टूट गए, जबकि दूसरे भाई आकाश को गंभीर चोटें आईं। तीसरे भाई आर्यन को बेरहमी से पीटकर बेहोशी की हालत में छोड़ दिया गया। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों से हमला करते दिखाई दे रहे थे। फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और घटनाक्रम से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच भी जारी है। पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
https://ift.tt/PwfG6mt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply