मथुरा के मगोर्रा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को स्कूल पिकअप की टक्कर से तीन साल की बच्ची तपस्या की मौत हो गई। हादसा केनरा बैंक के पास हुआ। इस हादसे ने एक परिवार की खुशियों को पल भर में उजाड़ दिया।
विनोद की बेटी तपस्या की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं, कल विनोद के बड़े भाई की बेटी की शादी थी। घर में बारात आई थी, ढोल-नगाड़ों की गूंज, हंसी-ठहाकों और उत्सव का माहौल था। लेकिन जैसे ही हादसे की खबर पहुंची, खुशियों की आवाजें चीख-पुकार में बदल गईं। जिस घर में एक दिन पहले तक मंगल गीत गूंज रहे थे, वहां आज सन्नाटा और मातम पसरा है। सूचना पाकर चौकी प्रभारी प्रशांत शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उपनिरीक्षक पविन्द्र कुमार ने मृतका का पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। यह हादसा स्कूल पिकअप वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से गंभीर सवाल खड़े करता है। मगोर्रा–सौंख क्षेत्र में कई स्कूल बिना परमिट, बिना फिटनेस और बिना सुरक्षा मानकों के वाहनों का संचालन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि साधारण मालवाहक वाहनों को स्कूल पिकअप बनाकर बच्चों को ढोया जा रहा है, जिससे बच्चों की जान रोजाना खतरे में पड़ती है।
https://ift.tt/GtjaVhN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply