मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र में रांची बांगर के पास सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला है। स्थानीय व्यक्ति की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और क्षेत्र को सुरक्षित किया। पुलिस ने फील्ड यूनिट को भी घटनास्थल पर बुलाया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस के अनुसार, मृतक महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष है। उसने कानों और पैरों में आभूषण पहने हुए थे, जिससे उसके स्थानीय निवासी होने की आशंका है। महिला के शरीर पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके। मृतका की पहचान के लिए आसपास के थानों में गुमशुदगी के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। थाना रिफाइनरी पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की मौत स्वाभाविक थी या किसी आपराधिक घटना का परिणाम। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को महिला के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
https://ift.tt/aDxQ8qS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply