मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में बीती रात एक मकान में लाखों रुपए की चोरी हो गई। चोरों ने परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ सुंघाकर वारदात को अंजाम दिया और सोने-चांदी के आभूषण समेत लाखों का सामान लेकर फरार हो गए। यह घटना बिल्ला मंदिर चौकी क्षेत्र के खादर इलाके में हुई। जयसिंह पूरा खादर निवासी पीड़िता सलमा ने बताया कि रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। उन्हें किसी प्रकार की आहट या शोर सुनाई नहीं दिया। सुबह जब वे जागे, तो घर में रखी अलमारी खुली हुई थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था। परिजनों के अनुसार, चोरी की यह घटना रात करीब 1 बजे से 1:30 बजे के बीच हुई। परिवार का आरोप है कि चोरों ने घर में घुसने से पहले सभी सो रहे लोगों को कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया था, जिसके कारण वे गहरी नींद में रहे और उन्हें चोरी का पता नहीं चला। चोर अलमारी से सोने के गहने, चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार के अनुसार, चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 5 से 6 लाख रुपये आंकी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही गोविंद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही, क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले का जल्द ही खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा
https://ift.tt/UMWREpv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply