मथुरा के थाना जमुनापार क्षेत्र के लोहवन गांव में रविवार दोपहर एक सड़क हादसे में दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घर के बाहर खेल रहा बच्चा सड़क पर आ गया, तभी एक तेज रफ्तार ईको कार ने उसे टक्कर मार दी। घायल बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, लोहवन निवासी मोहित दिवाकर का दो वर्षीय पुत्र हर्ष रविवार दोपहर करीब तीन बजे अपने घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह सड़क की ओर चला गया। इसी दौरान सामने से आ रही ईको कार ने उसे कुचल दिया। आसपास के लोगों ने बच्चे को कार की चपेट में आते देख शोर मचाया। शोर सुनकर चालक ने कार सड़क पर ही रोक दी और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और गंभीर रूप से घायल बच्चे को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले गए। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थाना जमुनापार पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने ईको कार को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक बच्चे के पिता मोहित दिवाकर ने अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना निरीक्षक विदेश कुमार त्यागी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कार चालक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि फरार चालक तक पहुंचा जा सके। पुलिस ने कहा कि दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/CZkTsFN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply