मथुरा के डाहरोली गांव में गुरुवार देर रात करीब 11 बजे सनसनी फैल गई जब परचून की दुकान बंद कर घर लौट रहे एक युवक का शव कुएं में मिला। युवक की पहचान डाहरोली निवासी 37 वर्षीय महादेव पुत्र खच्चर के रूप में हुई है। परिजनों ने रात में महादेव के घर न पहुंचने पर उसकी तलाश शुरू की। गांव के बाहर खेतों में सुनसान रास्ते पर उसकी बाइक पड़ी मिली। बाइक से कुछ ही दूरी पर जमीन पर खून के ताजे धब्बे बिखरे हुए थे। खून के ये निशान एक पुराने कुएं तक जा रहे थे। टॉर्च की रोशनी में कुएं के भीतर देखने पर महादेव का शव दिखाई दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी चेतराम शर्मा ने बताया कि महादेव की हत्या सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर की गई है। वारदात को छिपाने के लिए शव को कुएं में फेंका गया था। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला रंजिश से जुड़ा प्रतीत होता है, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। घटना स्थल रात में बेहद सुनसान और घना अंधेरा रहता है, जिससे आशंका है कि हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे। इस वारदात के बाद डाहरोली गांव में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी हैं और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया है।
https://ift.tt/7ekozBv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply