मथुरा के राया थाना क्षेत्र के सारस गांव में शनिवार रात एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मूलचंद के पुत्र अमृत के रूप में हुई है। उसका शव घर से कुछ दूरी पर स्थित एक पोखर के पास मिला। अमृत के भाई दशरथ ने बताया कि अमृत शनिवार रात करीब 8 बजे घर से निकला था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा। रविवार तड़के लगभग 3 बजे ग्रामीणों ने पोखर के किनारे अमृत का शव पड़ा देखा और परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने अज्ञात लोगों पर अमृत की हत्या का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही राया थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रविभूषण शर्मा ने बताया कि गांव के पास एक युवक का शव मिला है। परिवार के सदस्यों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
https://ift.tt/6GLOgmc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply