मथुरा के थाना हाई वे क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव नहर में तैरता हुआ मिला। युवक गुरुवार देर शाम से गायब था। शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उस्फार गांव का मामला थाना हाईवे क्षेत्र के उस्फार गांव के रहने वाले वेदों का 28 वर्षीय पुत्र मुकेश गुरुवार देर शाम अचानक गायब हो गया। परिजनों ने तलाश की सफलता नहीं मिली। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। अंतिम बार मुकेश को गांव के ही एक युवक धर्मेंद्र के साथ देखा गया था। फिलहाल धर्मेंद्र भी नजर नहीं आ रहा। नहर में मिला शव मुकेश की तलाश में लगे परिजनों को शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे किसी ने सूचना दी कि गांव के पास से गुजर रहे नाले में एक शव तैर रहा है। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा शव मुकेश का ही था। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। जांच में जुटी पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति देखकर फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया। फोरेंसिक टीम ने मौके से साख्य जुटाए। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि सुबह PRV के जरिए सूचना मिली थी,शव को कब्जे में ले लिया गया है। CCTV कैमरे देखे जा रहे हैं। इस मामले में जो विधिक कार्यवाही होगी वह की जाएगी।
https://ift.tt/LAHMx3r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply