मथुरा में बढ़ती भीषण सर्दी और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देश पर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मथुरा ने सभी मान्यता प्राप्त सरकारी, अर्ध-सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों के समय में परिवर्तन के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों पर लागू होगा। जारी आदेश के अनुसार, अब नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय छोटे बच्चों को सर्दी के मौसम में ठंड से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है। सुबह के समय अत्यधिक ठंड और घना कोहरा बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है, जिसके कारण समय परिवर्तन आवश्यक माना गया। बीएसए ने सभी विद्यालय प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे आदेश का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करें। यदि कोई विद्यालय निर्धारित समय का पालन नहीं करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। प्रशासन के इस निर्णय से अभिभावकों ने राहत महसूस की है। अभिभावकों का कहना है कि सुबह के समय घना कोहरा और कड़ाके की ठंड बच्चों के लिए परेशानी का कारण बन रही थी। बदले हुए समय से बच्चों को ठंड से राहत मिलेगी और वे सुरक्षित रूप से विद्यालय जा सकेंगे। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों में सर्दी और कोहरे के और बढ़ने की संभावना जताई है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा उठाया गया यह कदम बच्चों के हित में एक अहम निर्णय माना जा रहा है।
https://ift.tt/jy8GiFm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply