मथुरा में भीषण सर्दी और शीतलहर के प्रकोप के कारण नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) रतन कीर्ति ने यह निर्देश जारी किए हैं। सभी संबंधित विद्यालयों को पत्र भेजकर आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। बीएसए रतन कीर्ति ने बताया कि यह अवकाश जनपद के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त और गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मथुरा में लगातार बढ़ रही भीषण सर्दी और घने कोहरे के कारण सुबह के समय छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी। बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि उन्हें ठंड से होने वाली बीमारियों और संभावित दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। बीएसए ने चेतावनी दी है कि यदि नर्सरी से आठवीं कक्षा तक का कोई भी विद्यालय खुला पाया जाता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्यों और शिक्षकों से आदेश का निष्ठापूर्वक पालन करने और बच्चों को स्कूल न बुलाने की अपील की है। अभिभावकों से भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने बच्चों को घर पर सुरक्षित रखें और ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें। प्रशासन ने बताया है कि मौसम की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी उचित निर्णय लिए जाएंगे। इस आदेश से अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन ने राहत महसूस की है।
https://ift.tt/6uCt4Kj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply